राजप्पा और नागराजन के टिकट इकट्ठा करने में अंतर था ।तुम अपना शौक़ पूरा करने के लिए कौन सा तरीक़ा अपनओ गे ओर क्यों ?

राजप्पा ने एक-एक टिकट एकत्र करके अपना टिकट अलबम बनाया हुआ था और नागराजन के अंकल ने उसे बाहर से टिकट अलबम बनाकर भेजा था। राजप्पा की अलबम में वर्षों की मेहनत लगी हुई थी और नागराजन को वह टिकट अलबम उपहार में मिला था। दोनों के अलबम में यही अंतर था। मैं अपना शौक पूरा करने के लिए राजप्पा वाला तरीका आजमाऊँगा। कारण अपने हाथों से बनाया गई वस्तु का सुख ही अलग होता है क्योंक वह हमने मेहनत करके बनाया हुआ होता है। उसका मूल्य हमसे अधिक कोई नहीं समझ सकता।

  • 0
What are you looking for?