नीचे दो-दो शब्दों की कड़ी दी गई है। प्रत्येक कड़ी का एक शब्द संज्ञा है और दूसरा शब्द विशेषण है। वाक्य बनाकर समझो और बताओ कि इनमें से कौन-से शब्द संज्ञा हैं और कौन-से विशेषण।

आकर्षक आकर्षण

प्रभाव प्रभावशाली

प्रेरणा प्रेरक

 

(i) आकर्षक संज्ञा है और आकर्षण विशेषण है।

(ii) प्रेरणा संज्ञा है और प्रेरक विशेषण है।

(iii) प्रभाव संज्ञा है और प्रभावशाली विशेषण है।

  • 0
What are you looking for?