निम्नलिखित वाक्यों को मिश्रित वाक्यों में बदलिए --

( ) इसी बालसुलभ हँसी में कई यादें बंद हैं।

( ) काशी में संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा है।

( ) धत् ! पगली भारतरत्न हमको शहनईया पे मिला है , लुंगिया पे नाहीं।

( ) काशी का नायाब हीरा हमेशा से दो कौमों को एक होकर आपस में भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देता रहा।

() यह वही बालसुलभ हँसी है जिसमें कई यादें बंद हैं।

() काशी में संगीत का आयोजन होता है जो कि एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा है।

() धत्! पगली भारतरत्न हमको लुंगिया पे नाहीं, शहनईया पे मिला है,

() यह जो काशी का नायाब हीरा है वह हमेशा से दो कौमों को एक होकर आपस में भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देता रहा।

  • -2
What are you looking for?