'डायरी का एक पन्ना 'आन्दोलन कारियों का ज्वलंत दस्तावेज़ है - कैसे ? स्पष्ट कीजिए ।

मित्र इस पाठ में कलकत्ता के आन्दोलन का वर्णन है। इसे ओपन लड़ाई भी कहा गया। आंदोलनकारियों ने खुलकर अंग्रेज़ी सरकार को चुनौती दी। जुलूस निकाले। इन सब के अलावा क्रांतिकारी जेल भी गए। इन सभी बातों का पता डायरी से ही चलता है। अत: हम कह सकते हैं, कि डायरी का एक पन्ना आन्दोलनकारियों का ज्वलंत दस्तावेज़ है।

  • 2
What are you looking for?