उत्साह का हमारे जीवन में क्या महत्व हैं ? स्पष्ट करे तथा उत्साह बिना जीवन कैसा हैं यह बताए.

उत्साह जरूरी है। उत्साह ही हमारे अंदर जोश भरता है। उत्साह है, तो हम जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित होते हैं। उत्साह की कमी हमें आलसी और नकारा बना देती है। आलसी और नकारा आदमी कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। अतः हम कह सकते हैं कि उत्साह का जीवन में बहुत महत्व है।

  • 1
What are you looking for?