फसल को काटने के बाद उसे बाल मंडली किस प्रकार ओसाती थी ? बाद में बाबूजी आकर क्या प्रशन पूछते थे ? इस प्रश्न में निहित भाव को स्पष्ट करते हुए बताये की उस युग की बाल मंडली द्वारा खेले जाने वाली खेलो में कौन कौन सी महवपूर्ण बातें छिपी होती थी ? माता की अचल पाठ के संदर्व से स्पष्ट कीजिए

मित्र इस प्रश्न का उत्तर आपकी पाठ्य पुस्तक कृतिका भाग-2 की पृष्ठ संख्या (5) के तीसरे पैराग्राफ में दिया गया है। कृपया इसे स्वयं लिखने का प्रयास करें। हम आपको उन खेलों में छिपी बातें लिखकर दे रहे हैं। 
इन खेलों के माध्यम से ग्रामीण जीवन, कृषि के बारे में, अनाज साफ करने के तरीकों के बारे में पता चलता है। 

  • -11
What are you looking for?