भागते चोर की लंगोटी ही सही का अर्थ और वाक्य​

मित्र हम आपको उत्तर लिखकर दे रहे हैं।
1. भागते चोर की लंगोटी ही सही- कुछ न मिलने की अपेक्षा थोड़ा मिल जाना अच्छा होता है।
​वाक्य- राम ने मोहन को तीस हज़ार रुपए उधार दिए थे। परंतु मोहन से सिर्फ दस हज़ार रुपए ही वापस मिल पाए, भागते चोर की लंगोटी ही सही। 
 

  • -2
What are you looking for?