How do i

उत्तर :- 

यह चित्र एक गाँव का प्रतीत हो रहा है । इसमें एक खेत दिखाया गया , जिसमें एक ट्रैक्टर चल रहा है और और एक व्यक्ति उसमें कुछ बो रहा है । उसी खेत में दूसरी ओर बहुत सारे पशु नजर आ रहे हैं । खेत में एक पानी का बोरिंग भी लगा हुआ है । खेत के इस सिरे पर दो ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं , जिनके पास बैल और हल हैं । देखने में ये दोनों उस खेत वाले से गरीब किसान प्रतीत होते हैं । खेत के दूसरे सिरे पर कुछ झोपड़ियाँ नजर आ रही हैं और कुछ और मकान , पेड़ आदि भी दिख रहे हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि यह गाँव शहर से सटा हुआ है , क्योंकि कुछ दूरी पर बड़ी-बड़ी इमारतें भी नजर आ रही हैं । 

इस आधार पर आप उत्तर लिख सकते हैं । 

  • 0
Solution
  • 0
I have provided answer 2 times
  • 0
What are you looking for?