I need some lines in hindi on the point that nowadays we show our love towards the country on 15th august only by sharing photos on social media or by sending mesages to our friends but we don't have that feel towards our country in our heart.

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

आज के आधुनिक समाज में देश भक्ति के मायने भी बदल रहे हैं। 15 अगस्त आते ही दिल में देशभक्ति की भावना दौड़ने लगती है। हम लोग आपस में व्हाट्सअप, फेसबुक, मोबाइल इत्यादि में सन्देश भेजकर सोचते हैं कि यही देश के प्रति हमारी भक्ति है। दिल में देश भक्ति का जोश 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन ही आता है। 15 अगस्त को जोश में आकर लोग तिरंगा तो खरीद लेते हैं, पर वही तिरंगा 16 अगस्त को रास्तों पर पड़ा मिलता है। ये देशभक्ति नहीं है। अब वो भावना बदल रही है।  

  • 0
I have *Laughing Emoji*
 
  • 0
What are you looking for?