i need some muhavras related to paani with their meaning and vakya prayog ............urgently

मित्र आपकी सहायता के लिए हमने कुछ मुहावरे दिए हैं। बाकी आप इसी तरह के कुछ और मुहावरे स्वयं ढूँढिए-

1. पानी-पानी होना- शर्मिन्दा हो जाना- गलती पकड़े जाने पर मैं शर्म से पानी-पानी हो गया।

2. घड़ों पानी पड़ जाना- शर्मिन्दा होना- रास्ते में कमीज फट जाने पर मुझे ऐसा लगा माना मेरे ऊपर घड़ों पानी पड़ गया हो।

3. मुँह में पानी भर आना- खाने की तीव्र इच्छा करना- लड्डू देखकर मेरे मुँह मे पानी भर आया।

 

4. पानी का बुलबुला- क्षणभर का वीर- राम तो पानी का बुलबुला है, जो क्षणभर के लिए मेहनत करने की कोशिश करता है और फिर उसे आलस आ घेरता है।

5. पानी फिर जाना- मेहनत नष्ट हो जाना- अतिवृष्टि के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। 

  • 10
What are you looking for?