i want a letter on :-

dhwani pradushan ki aor dhyaan aakarshit karate huay sampaadak ko patr likho

( Sound pollution is to draw attention to the role. Write to the Editor)

नमस्कार मित्र!
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक हिंदुस्तान,
कस्तूरबा गाँधी मार्ग,
नई दिल्ली।
 
विषय: ध्वनि प्रदूषण की समस्या को दर्शाने हेतु पत्र।
 
श्रीमान जी,
मेरा नाम गोपाल है। मैं आपके समाचार-पत्र के द्वारा लगातार बढ़ रहे ध्वनि प्रदूषण की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। कृपया अपने पत्र में इसे उचित स्थान पर प्रकाशित करके अनुग्रहित करें।
हमारे शहर में लगातार ध्वनि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शहर में यातायात का बहुत ही आवागमन है जिससे सुबह से शाम तक गाड़ियों से उत्पन्न शोर लोगों को परेशान कर देता है। लाउडस्पीकरों का शोर भी इस प्रदूषण को और बढ़ावा दे रहा है। तेज़ आवाज़ों से गाने सुनना। पार्टियों में तेज़ सगींत चलाना सभी ध्वनि प्रदूषण के कारण माने जाते हैं। लोगों में इस कारण से बधिर रोग, कानों से संबंधित रोग, तेज़ सरदर्द, चिड़चिड़ापन आदि बीमारियाँ बढ़ रही हैं। सरकार को चाहिए कि इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करे और इस प्रदूषण को रोकने का प्रयास करें।
 
अत: आपसे निवेदन है कि अपने समाचार पत्र में इसे छाप कर प्रशासन और सरकार का ध्यान इस तरफ़ दिलाने का प्रयास करें।
धन्यवाद,
भवदीय,
गोपाल
पता: .................
दिनांक: ............
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 7
What are you looking for?