i want letter on -

shulk(FEE) mafi ke liye vidhyalay ke pradhanacharya ko prarthna patr likho

नमस्कार मित्र!
 
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय,
विकास पुरी,
नई दिल्ली।
 
विषय: पंद्रह दिन विद्यालय से अनुपस्थित होने पर अवकाश स्वीकृति व जुर्माना माफ़ करवाने हेतु पत्र।
 
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम शांति है। मैं कक्षा नौवीं 'ए' की छात्रा हूँ। विगत कुछ दिनों से मेरी माँ की तबीयत बहुत खराब थी। उनकी बिगड़ती तबीयत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घर में और कोई नहीं होने के कारण मुझे अपनी माताजी के साथ अस्पताल में रुकना पड़ता था।
चिकित्सक द्वारा उन्हें तीन दिन बाद घर भेज दिया गया था। परन्तु उन्होंने माताजी को घर पर रहकर पूरा आराम करने के लिए कहा था।
माताजी की देखभाल की ज़िम्मेदारी मेरे सर पर आन पड़ी। अत: मैं पंद्रह दिन विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकी। अपने नहीं आने की सूचना मैंने अपनी अन्य सहपाठी द्वारा भिजवा दी थी। लेकिन अध्यापिका के अनुसार आपकी स्वीकृति के बिना मेरे अवकाश स्वीकार नहीं किए जाएँगे। उसके लिए मुझसे एक हज़ार का जुर्माना वसूला जाएगा। अत: आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरे पंद्रह दिनों के अवकाश को स्वीकृति दे दी जाए और मेरा जुर्माना भी माफ़ कर दिया जाए। मेरे यह अवकाश दिनांक ..................... से दिनांक ............... तक के हैं। आपकी अति कृपा होगी।
 
धन्यवाद,
भवदीय,
शांति
कक्षा: ..............
दिनांक:............
 
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 6

i want letter on shulk mafi of braking glass in school

  • 0

hii

  • 3
What are you looking for?