i want sentences for my exam on 1) eyes bichana 2) brain par stone dalna 

Hi !
इन मुहावरों के अर्थ इस प्रकार हो हैं-
1. आँखें बचाना- अपने किए पर पछतावे के कारण आँखें न मिला पाना- मुझे देखकर श्याम हमेशा आँखें बचाकर निकल जाता है।
2. छती पर मूँग दलना- बहुत तंग करना- बेला का लड़का सारी उम्र उसकी छाती पर मूँग दलता रहा।
दूसरे मुहावरा शायद यह भी हो सकता है-
सिर मुँडाते ही ओले पड़ना- काम आंरभ करते ही मसीबत आना- श्याम कोई काम शुरू नहीं करता पहले ही मुसीबत आ खड़ी होती है, यह तो वही हुआ सिर मुँडाते ही ओले पड़ना।  
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 1
What are you looking for?