I want some additional practice questions for badhai and nimantran patra. Please provide me some. THUMBS UP FOR SURE.

मित्र हम आपको इस विषय एक पत्र उपलब्ध करवा रहे हैं। आशा करते हैं कि आपके काम आएगा-
बधाई पत्र

पटेल नगर,
देहरादून।
तिथि: ..........

प्रिय सखी नीला,
प्यार!
आशा करती हूँ तुम व तुम्हारा परिवार वहाँ कुशलमंगल होगा। यहाँ भी सब कुशलमंगल है। जबसे मुझे यह शुभ समाचार प्राप्त हुआ है कि तुम्हें मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल गया है। यह सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। तुमसे इसी प्रकार की आशा थी। तुमने अपने माता-पिता का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है। मेरे माता-पिता और मेरी तरफ से तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।

अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए तुम्हें बधाई पत्र लिखने से स्वयं को रोक नहीं पाई। तुमने इसमें दाखिला पाने के लिए कठिन साधना की थी। भगवान ने तुम्हें उसका फल दे दिया है। तुमने यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रमी को उसके परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। मैं सबको तुम्हारे समान परिश्रम करने की सीख देती हूँ। तुम्हारी इस सफलता से तुम्हारे माता-पिता को बहुत प्रसन्नता हुई होगी।

आशा करती हूँ इसी तरह आगे भी परिश्रम करते हुए, तुम इसी तरह जीवन में अपार सफलता प्राप्त करोगी। अपनी इस सखी की ओर से एक बार फिर बधाई स्वीकार करना और पत्र अवश्य लिखना। परिवार में बड़ों को चरण-स्पर्श (नमस्कार) व छोटों को प्यार कहना।

तुम्हारी सखी,
श्वेता

निमंत्रण पत्र
परीक्षा भवन,

दिनांक...........

प्रिय मित्र गौरव,

बहुत प्यार!

बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। अत: तुम्हारी चिन्ता लगी रहती है। इसलिए मैंने ही तुम्हें पत्र लिखना उचित समझा। मित्र तुम कैसे हो? सोचा आज तुमको पत्र लिखकर अपनी खुशी भी तुम्हारे साथ बाँटी जाए। मेरे सभी मित्रों में से तुम्हीं मेरे सबसे करीबी मित्र हो। पत्र लिखने का विशेष कारण है। मैं क्रिसमस पार्टी दे रहा हूँ। यह पार्टी दिनांक............ को होगी। इस अवसर पर तुम्हें ज़रूर आना है। इस पत्र को ही निमंत्रण पत्र समझना। माता-पिताजी ने खासतौर पर तुम्हें निमंत्रण भेजा है और तुमसे आने का आग्रह किया है। निमंत्रण-पत्र घर पर आकर नहीं देने के लिए क्षमा मांगी है।

मुझे पूरी आशा ही नहीं विश्वास है कि तुम अवश्य अपने पूरे परिवार के साथ आओगे तथा इस अवसर की शोभा ही नहीं बढ़ाओगे बल्कि पार्टी की व्यवस्था देखने में मेरी सहायता भी करोगे। हमारे और भी मित्र आ रहे हैं। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना। अपने आने की तिथि व कार्यक्रम पत्र में लिखकर अवश्य देना। तुम्हारे पत्र का इतंजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र,

राहुल आगस्तियन

  • 0

OKK I AM GIVING YOU THE SITE-- cbse - notes . blogspot .in /2013/04/ cbse- class -6789 -hindi .html

there are no space between site

  • 1

OKK I AM GIVING YOU THE SITE-- cbse - notes . blogspot .in /2013/04/ cbse- class -6789 -hindi .html

there are no space between site

  • 1

OKK I AM GIVING YOU THE SITE-- cbse - notes . blogspot .in /2013/04/ cbse- class -6789 -hindi .html

there are no space between site

  • 1
What are you looking for?