I want this answer before 10 am today

प्रिय विद्यार्थी , 

इस प्रश्न को आप स्वयं से लिखने का प्रयास करें । आपकी सहायता के लिए मैं कुछ उदाहरण दे रहा हूँ , जिसके आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

दो विद्यार्थियों के बीच संवाद 
मोहन : नमस्ते , मेरा नाम मोहन है । तुम्हारा नाम क्या है ?
श्याम : मेरा नाम श्याम है । मैंने इसी वर्ष इस विद्यालय में अपना नामांकन कराया है ।  
मोहन : मैंने भी इसी वर्ष नौवीं कक्षा में नामांकन कराया है । तुम कौन सी कक्षा में हो ?
श्याम : मैं भी नौवीं कक्षा में हूँ । 
मोहन : ये तो बहुत अच्छी बात है । तुम्हें कौन से विषय लेने हैं ?
श्याम : मुझे इतिहास में अधिक रुचि है , इसीलिए मैं उससे संबंधित विषय ही लूँगा । और तुम ?
मोहन : मुझे साहित्य में अधिक रुचि है , इसीलिए मैं उससे संबंधित विषय लूँगा । 
श्याम : चलो ठीक है । फिर मुलाकात होगी । 

आभार । 
 

  • 0
What are you looking for?