गंदे से गंदे लोगों की फोटो से भी खुशबू आती हैI अर्थ स्पष्ट करें

मित्र लेखक इस पंक्ति में फोटो के महत्व को बता रहे हैं। फोटो हमारी स्मृतियों को संजोकर रखती हैं। इसलिए गरीब तथा गंदा आदमी भी फोटो खिंचवाते समय अच्छे कपड़े पहनकर तथा खुशबूदार इत्र लगाकर आता है। यहाँ लेखक प्रेमचंद की साधारण वेशभूषा में फोटो खिंचवाने पर व्यंग्य कर रहे हैं। 

  • 1
What are you looking for?