IMPORTANCE OF COMPUTER.ITS VERY INPORTANT SO KINDLY ANSWER


मित्र,

कंप्यूटर आधुनिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है। इसके आविष्कार ने मानो पूरे विश्व को सिकोड़कर रख दिया है। कार्य छोटा हो या बड़ा इसका उपयोग आज हर क्षेत्र में किया जाता है। कंप्यूटर के निर्माण से पूर्व मनुष्य को लेखन संबंधी कार्यों को करने के लिए बड़ी जटिलता से गुजरना पड़ता था। उससे पहले वह अपने पत्र व अन्य कार्यों को टाइपराइटर के माध्यम से टाइप करता था। इसमें उसका बहुत समय नष्ट हो जाता था। समाचार-पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं आदि क्षेत्रों में तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था परन्तु कंप्यूटर के आविष्कार ने इन क्षेत्रों में जो क्रांति लाई है, वह काबिले-तारीफ है। कंप्यूटर के माध्यम से डिज़ाइनिंग व छपाई को एक नया स्वरुप मिला है। आज के व पुराने समय की पत्र-पत्रिकाओं के स्वरूप में जो बदलाव आया है, वो भी कंप्यूटर की ही देन है। कंप्यूटर के आविष्कार के साथ कई नए कार्य क्षेत्रों का भी जन्म हुआ, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं। कंप्यूटरों का प्रयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। इसने हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना ली है। वे स्थान चाहे हवाई-अड्डा हो, रेलवे स्टेशन हो, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय हो, बैंक हो, पत्र-पत्रिकाओं या समाचार-पत्रों का कार्यालय हो, हर जगह कंप्यूटर की आवश्यकता ज़रूरी हो गई है। इसके द्वारा पलक झपकते ही हम अपने कार्यों को निपुणता से कर सकते हैं। एक विद्यार्थी के लिए तो यह रामबाण औषधि की तरह कार्य करता है। पहले विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के लिए पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं तक ही सीमित रहना पड़ता था, जिससे उनका ज्ञान भी सीमित रहता था। जितनी जानकारी उसे एक या दो पुस्तकों से प्राप्त होती थीं, उससे कहीं अधिक सामग्री अब उसे कम्प्यूर के माध्यम से उपलब्ध है। कंप्यूटर से उसका अध्ययन क्षेत्र विस्तृत बन गया है। कंप्यूटर के इतने सारे गुणों को देखते हुए, इसे मानव जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग माना गया है। आज इसके बिना किसी भी क्षेत्र में कार्य की कल्पना करना असंभव-सा प्रतीत होता है।

  • 4
Computers are important in everyday life. Computers are used in banking, most businesses, schools and hospitals to name a few because of their accuracy and ease of use.Computer has become very important nowadays because it is very much accurate, fast and can accomplish many tasks easily. Otherwise to complete those tasks manually much more time is required. It can do very big calculations in just a fraction of a second. Moreover it can store huge amount of data in it. We also get information on different aspects using internet on our computer.THEY R VERY IMPORTANT IN-BANKSCOMMUNICATIONBUSINESSMEDICAL SCIENCEEDUCATIONMEDIATRAVEL AND TICKETINGWEATHER PREDICTIONSSPORTS INFORMATIONAND IN DAILY LIFE
  • 1

ITS- banks , communication, business, medical science , education, media , travel and ticketing , weather predictions , sports reports , and in daily life. hope it helped =)

  • 0
What are you looking for?