jeevan mein masti kyun aur kab honi chahiye, jeevan mein masti kab hainikarak ho sakti hAIN??

मित्र जीवन में तब मस्ती हानिकारक होती है, जब हम दूसरों को नुकसान पहुँचाने लगते हैं। मस्ती का अर्थ है मज़े करना। जब हम अपने आनंद के लिए कुछ करते हैं, तो वह अच्छी लगती है। मस्ती होना भी आवश्यक है। यदि मस्ती न हो, तो जीवन नीरस हो जाएगा। परन्तु जब हम अपने मज़े के लिए लोगों को तंग करने लगे और उनके कारण उन्हें कष्ट होने लगे, तब मस्ती हानिकारक हो जाती है। 

  • 10
What are you looking for?