kai mahino se angreji ki padhai na hone ke karan utpann kathinaio ke bare mein pradhanacharya ko patra likhiye

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्चतम माध्यमिक
कन्या विद्यालय
मोती बाग,
नई दिल्ली
 
महोदया/महोदय,
आपसे सविनय-निवेदन यह है कि हमारी कक्षा में बहुत महीनों से अंग्रेजी विषय की पढ़ाई नहीं हुई है।
जबसे अंग्रेजी के अध्यापक का स्थानातरंण हुआ है, हमारे लिए किसी दूसरे अध्यापक का प्रबन्ध नहीं किया गया है। हम इस विषय में पिछड़ने लगे हैं। हम स्वयं भी कभी कोशिश करते हैं तो हमें अनेक प्रकार की कठिनाई आती है। कभी कोई कठिन शब्द आता है है तो हम कुछ नहीं कर पाते।
 
इस कारणवश हमारी इस विषय में पढ़ाई न के बराबर हो रही है। कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता उनको स्वयं घर पर ही पढ़ा लेते हैं और कुछ के माता-पिता ने उनके लिए ट्यूशन लगवा दी है। लेकिन हमारी कक्षा में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जिनके माता-पिता शिक्षित नहीं हैं व ट्यूशन की फीस भी देने में असमर्थ हैं। आपका इस विषय में ध्यान दिलाना आवश्यक था।
आगामी महीने में हमारी परीक्षा आरंभ होने वाली है। हम सब इस विषय में बहुत परेशान हैं। आपसे निवेदन है की आप हमारी परेशानी को समझेगें व इस समस्या का हल अवश्य निकालेगें। हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
 
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
स्वाति कक्षा- .........
दिनांक – 22 फरवरी, 2011

  • 17
What are you looking for?