Kanyadan Kavita Mein Stri Jivan ki Kis samasya Ko Bhara gaya hai

मित्र
कन्यादान कविता में माँ ने बेटी को जो-जो सीख कविता में दी है, वह आज के समय के ही अनुकूल है। यह कविता अधिक पुरानी नहीं है। अतः हम यह नहीं कह सकते हैं कि कविता आज के समय के अनुकूल नहीं है। आज भी समाज में दहेज उत्पी़ड़न की समस्या  विद्यमान है। आज भी लड़की को अपने भविष्य के स्थान पर परिवार को अहमियत देना पड़ता है। आज भी वह सौंदर्य के जाल में फंसकर अपने भविष्य को तबाह कर देती है।

  • -6
What are you looking for?