kaun and koi come in same group? if no then why ? i saw that in anischaywachak sarwanam koi comes , and latter comes in prashnawachak ? why ? :(

'कौन' और 'कोई' एक ही समूह में कभी नहीं आते हैं। जब हम 'कौन' शब्द बोलते है, तो हम सामने वाले से प्रश्न कर रहे होते हैं। हमें उस विषय के बारे में पता ही नहीं होता है। इसके विपरीत यदि हम 'कोई' शब्द का प्रयोग कर रहे होते हैं, तो हम अनिश्चिता की स्थिति में होते हैं। हम जानते तो हैं परन्तु हमारी जानकारी अधूरी होती है। इन दोनों के प्रयोग में यह अंतर होता है। कोई अनिश्चयवाचक सर्वनाम में ही आता है। हो सकता है आपने जहाँ देखा वहाँ कुछ गलती हो गई हो। वैसे भी लोगों में इस विषय के प्रति विभिन्न तरह की भ्रांतियाँ देखी जाती है। 

  • 0
What are you looking for?