संचयन भाग - २ सपनों के - से दिन
नयी श्रेणी में जाने और नयी कापियों और पुरानी किताबों से आती विशेष गंध से लेखक का बालमन क्यों उदास हो उठता था?
लेखक के परिवार की वित्तीय स्थिति अच्छा नहीं थी।
वह हेडमास्टर द्वारा पुरानी पुस्तकों को प्राप्त करते थे।
वे भी अन्य बच्चों की तरह नयी श्रेणी में नयी कापियाँ और किताबें चाहते थे ।
इसके अलावा, नए शिक्षकों द्वारा पीटा जाने के डर के कारण, वह उदास हो गए।
इसलिए नयी श्रेणी में जाने और नयी कापियों और पुरानी किताबों से आती विशेष गंध से लेखक का बालमन उदास हो उठता था।
kindly correct the sentences ​ and rewrite it if there is any mistakes Smita Das Mam thank you very much “आपने बहुत अच्छा लिखा है।“

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
नयी श्रेणी में जाने और नयी कापियों और पुरानी किताबों से आती विशेष गंध से लेखक का बालमन क्यों उदास हो उठता था?
लेखक के परिवार की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं थी। वह हेडमास्टर से पुरानी पुस्तकें लेते थे। वे अन्य बच्चों की तरह नयी श्रेणी में नयी कापियाँ और किताबें चाहते थे । नए शिक्षकों द्वारा पीटे जाने के डर उन्हें सताता था। यही कारण था कि नयी श्रेणी में जाने, नयी कापियों और पुरानी किताबों से आती विशेष गंध से लेखक का बालमन उदास हो उठता था।

  • 0
What are you looking for?