lekhak Ne Atithi Ko Chale jane ke liye kya kya Sanket Diye

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

लेखक के घर पर अतिथि आया। अतिथि को लेखक ने जाने का संकेत बहुत ही शालीनता से दिया। उनके सामने कैलेंडर के पन्नों को  बदला। दिनों का हवाला दिया। तिथि बताई। बाद में लेखक ने धोबी को अतिथि के कपड़े धोने के लिए नहीं दिए। लेखक ने लांड्री में कपड़े धोने के लिए दिए ताकि कपड़े जल्दी धुल सकें और अतिथि चले जाएं। फिर लेखक ने अतिथि के साथ मुस्कुराना और हँसना ही समाप्त कर दिया। 

  • -2
Please find this answer

  • 0
What are you looking for?