Letter to health department for garbage disposal in hindi

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता-----------------
दिनांक--------------

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
हरी नगर,
नई दिल्ली।

विषय: सड़कों पर कूड़ा इकठ्ठा होने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र।

महोदय,
मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं पालिका प्लेस में रहता हूँ। जब से बरसात हुई है, तब से लोग अपने घर का कूड़ा फेंकने के लिए कूड़ेदान नहीं जा रहे हैं। सारा कूड़ा सड़क के किनारे ही डालते जा रहे हैं। इससे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मुझे भय है कहीं डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियाँ ना फैलने लगे।  

अतः, आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही हमारे क्षेत्र की सड़कों से जमा हुए कूड़े को साफ़ करवाने की व्यवस्था करें ताकि इनसे होने वाली समस्याओं से बचा जा सके। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।
धन्यवाद,

भवदीय,
रमेश चन्द्र
अध्यक्ष 
आवासीय समिति 

  • 1
What are you looking for?