LucknowiAndaaz kahaani ka uddeshyakya hai?

'लखनवी अंदाज' दो बातों को ध्यान में रखकर लिखी गई कहानी है; एक कि बिना कथ्य के कहानी का निर्माण किया जा सकता है, दूसरा कि समाज में विद्यमान सामंती वर्ग अपनी झूठी आन-बान के लिए एक नकली जीवन शैली को अपनाए हुए है। उनका यह व्यवहार उन्हें सबके आगे हँसी का पात्र बना देता है। पाठ में झूठी शान तथा दिखावा करने वालों पर व्यंग्य.किया गया है। 

  • 0
What are you looking for?