"ma balak ki pratham adhyapika hain ." is kathan par apne vichar vyakt kijiye.  

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

माँ बालक की प्रथम अध्यापिका होती है। जीवन का पहला शब्द माँ, माँ के कारण ही सीखता है। माँ ही बालक को चलना,  खाना, दौड़ना इत्यादि सिखाती है। बालक जब माँ के पेट में होता है तब से यह प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। जीवन जीने की समझ माँ ही बालक को सिखाती है।

  • 0
What are you looking for?