MAA janmdatri hoti hai. bharat mein maa ka ishwar ke samanmana jata hai maa qualities ka bhandar hoti hai. apne vichar bataye- 150 words

स्त्री माँ, बहन, बेटी होती है। स्त्री होने के नाते उसे यह वरदान प्राप्त है कि वह माँ बने। उसकी इसी विशेषता के कारण वह जन्मदात्री कहलाती है। वह प्रेम, स्नेह, वात्सल्य, त्याग की साक्षात मूर्ति है। इस कारण उसके कंधों पर अनेक  ज़िम्मेदारी स्वतः ही आ जाती है। वह एक जीवन को जन्म देती है और इसे इस संसार से अवगत करती है। वह पहली कड़ी होती है, जिसके संपर्क में बच्चा आता है। वह माँ के द्वारा संसार को जानने समझने लगता है। माँ उसको जैसा संसार दिखाती है, वह संसार को वैसा ही देखने लगता है। उसे अपने वात्सल्य और स्नेह से सींचती है तथा संस्कारों को भरकर उसे संसार में खड़े होने लायक बनाती है। यह माँ की महिमा है कि वह स्वयं न खाए परन्तु अपने बच्चे को खिलाती है। माँ की यही विशेषताएँ उसे खास बनाती है। 

  • 0
What are you looking for?