Madhukar kise kaha gaya hai aur kyun??

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

गोपियाँ, उद्धव को मधुकर अर्थात भौंरा कहती हैं। गोपियाँ, उद्धव को मधुकर इसलिए कहती हैं क्योंकि जिस प्रकार भौंरे का कोई साथी नहीं होता; उसी प्रकार उद्धव भी किसी के प्रेम में नहीं बंधे हैं। अत: उद्धव मधुकर के समान हैं। भौंरे को इंगित करके गोपियाँ उद्धव पर कटाक्ष करती हैं। यहाँ भी वह श्रीकृष्ण का योग सन्देश देने आएँ हैं, कोई प्रेम सन्देश देने नहीं आए हैं।  

  • -2
What are you looking for?