main sabse Chhoti houn is Kavita ke prashn Uttar; is Kavita Ko padhakar ismein Aaye tathya Aur apni Kalpana Se Ek Kahani likhkar dikhao

छात्र. उत्तर 1 कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है? कविता ”मैं सबसे छोटी होऊँ” में सबसे छोटी होने की कल्पना की गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि छोटों को, माता-पिता तथा बड़ों का स्नेह ज़्यादा मिलता है। माँ के साथ उसका जुड़ाव ज़्यादा रहता है। उत्तर 2 कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मै’ क्यों कहा गया है? कविता में यह बात इसलिए कही गई है क्योंकि वह अधिक समय तक माँ के साथ रहना चाहती है। बड़े हो जाने से माँ का स्नेह भी बच्चों से दूर हो जाता है। उत्तर 3 कविता में किसके आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है और क्यों? कविता में माँ के आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है, क्योंकि माँ ही बच्चों को सबसे अधिक स्नेह करती है। सादर

  • 0
What are you looking for?