Meaning of Jako rakhe saiyaan maar sake na koi

जिसके ऊपर भगवान का हाथ होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस संसार में जो आता है, उसे जाना होता है। यह सत्य अटल है। परन्तु यह सत्य भी अटल है कि जिस के सर पर भगवान का हाथ होता है, वह भयंकर स्थिति से भी बाहर आ जाता है। इसका स्पष्ट उदाहरण है सुनामी से बचे लोग। अचानक आई सुनामी में लाखों लोग बेघर हो गए और हज़ारों लोग मृत्यु को प्राप्त हुए परन्तु कुछ ऐसे भी थे जो मृत्यु के मुँह से बचकर आ गए। इनमें छोटे-छोटे बच्चे विद्यमान थे। एक परिपक्व व्यक्ति  स्वयं को बचाने के लिए प्रयास कर सकता है। परन्तु छोटे-छोटे बच्चों में इतनी समझ विद्यमान नहीं होती है कि वह स्वयं को बचा सके और इतनी भयंकर स्थिति में तो बिलकुल नहीं। तब ऐसी भयंकर स्थिति में वे बचकर आ गए। उन्हें देखकर अन्यास निकल जाता है कि जाको राखे सांईयाँ, मार सके न कोई।

  • 10

जिसकी रक्षा साई करते हैं उसे उनकी मर्ज़ी के बिना कोई मार नहीं सकता I

  • 10
this means that the one who is being saved by the almighty, cannot be harmed by anybody in the world
  • 2
this means that the one who is protected by the Divine Himself, cannot be harmed by anyone or anything.
  • 5
it means that the one who is blessed by almighty god will be protected by him and will be safe from every danger .
  • 2
hope it helped
  • 3
This means that, the one who is protected by the Divine Himself, cannot be harmed by anyone or anything.
  • -1
What are you looking for?