Muhavre
नीचे कुछ मुहावरों के अर्थ दिए गए हैं। उनके आधार पर उचित मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान भरिए।
(बात को बढ़ावा देना, अच्छाई के पास ही बुराई का होना, अत्यंत सीधा-सादा, बहुत लज्जित होना, गुस्सा होना)
​1. इतना सीधा होना भी अच्छी बात नहीं है। तुम तो बिलकुल ............................. हो।
2. पिताजी पहले से ही क्रोधित थे। ऊपर से नौकर ने उनपर चाय गिरा कर .............................. दिया।
​3. जब राखी का झूठ पकड़ा गया तो उसपर ................................ गया।
4. अध्यापक के बेटे का फेल हो जाना मतलब .........................।
5. बच्चों की नारेबाजी सुनकर प्रधानाचार्य जी .................. हो गया। 

मित्र
हम एक बार में एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं।
 
  1.  गाय हो
  2.  आग में घी डाल दिया 

  • -37
What are you looking for?