my son is very weak in hindi .he is not sure when to put big maatra and when to use small matra in hindi.please give any hind so that he can avoid that mistake.

मित्र इससे पता चलता है कि आपके पुत्र को भाषा का बहुत कम ज्ञान है। मित्र हमारे पास इस विषय पर अध्ययन सामग्री नहीं है। परन्तु आप कुछ कार्य कीजिए जिनके माध्यम से आपके पुत्र की समस्या समाप्त हो सकती है।
1. उसे छोटी तथा रोचक हिन्दी की कहानियाँ पढ़ने के लिए दीजिए। कई बार हमें शब्दों का ज्ञान पढ़ते रहने से होता है। अतः वह पढ़ेगा, तो शब्दों को जानने व समझने लगेगा।
2. उसे कहानियों में बताइए कि कहाँ पर कौन-सी मात्रा का प्रयोग हुआ है। ऐसे शब्दों की अलग-अलग सूची बनाने के लिए कहें। उसके साथ बैठकर उसे बताइए कि कौन-सी बड़ी ई है और कौन-सी छोटी इ। इसी तरह अन्य स्वरों की सूची बनाने के लिए कहिए।
3. बाद में इनका उच्चारण करना सिखाएँ और उच्चारण स्थान बताइए।
4. उसके पश्चात उसका टेस्ट लीजिए।
मित्र एक साथ और कम समय में सिखाने का प्रयास न करें। कोई भी बच्चा एक बार में सब नहीं समझ सकता है। उसको ऐसी कहानियाँ पढ़ने के लिए दें, जो छोटी हों और रोचक हों।

  • 0
What are you looking for?