बाजार में विदेशी कपड़ों की बिक्री स्वदेशी कपड़ों की तुलना में ज्यादा है स्वदेशी कपड़ों को खरीदने की सलाह देते हुए  Nagriko Ko पत्र लिखें

उत्तर :- 

आपने अपने प्रश्न में यह स्पष्ट नहीं किया है कि पत्र किसके द्वारा लिखा जाना है और किसे लिखना है । हम अपने अनुमान से मित्र को एक पत्र लिख कर दे रहे हैं ।

अनौपचारिक पत्र 

पता - 
दिनांक - 

प्रिय मित्र ,
मैं कुशल और स्वस्थ हूँ और तुम्हारे स्वस्थ और कुशल होने की कामना करता हूँ । आज बहुत दिनों के बाद तुम्हें पत्र लिखने का मौका मिला है । 
जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल बाजार में विदेशी कपड़ों की बिक्री में बढ़ोतरी हो गई है । और इसके साथ ही स्वदेशी कपड़ों के प्रयोग में भी कमी आई है । विदेशी कपड़ों की चकाचौंध में देशी कपड़े फीके पड़ गए हैं । और इसी कारण से विदेशी कपड़ों की माँग भी बढ़ गई है ।
मैंने तुम्हें यह पत्र इसलिए लिखा है कि स्वदेशी कपड़ों का भी अपना महत्व है । हमें स्वदेशी कपड़ों की खरीद पर भी ध्यान देना चाहिए । मैं तुम्हें भी सलाह देना चाहूँगा कि तुम भी स्वदेशी कपड़ों का प्रयोग करो ।
अभी के लिए इतना ही । बाकी की बातें मिलने पर होंगी । तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा ।

तुम्हारा मित्र 
क ख ग

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।

 

  • 0
What are you looking for?