Netaji ka chasma path se 5 karta 5 karma 5 baovachya vakya nikaliye

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
पाठ - नेताजी का चश्मा 

कर्तृ वाच्य - 
1. पानवाला नया पान खा रहा था । 
2. पानवाले ने साफ बता दिया था । 
3. हालदार साहब ने चश्मेवाले की देशभक्ति का सम्मान किया । 
4. नेताजी ने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया । 
5. ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मारे । 

कर्म वाच्य और भाव वाच्य के लिए पाठ में आए कर्तृ वाच्य के वाक्यों का रूपांतरण किया जा सकता है । 


आभार । 

  • 0
What are you looking for?