Original Question
 दो नेताओं के बीच चुनावों के विषय में होने वाली बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।  

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। 

प्रथम नेता – हमारी पार्टी का प्रचार कार्य कैसा चल रहा है?
दूसरा नेता – नेता जी! सब ठीक है पर पास के गाँव में चुनाव को लेकर लोग उत्साहित ही नहीं हैं।
प्रथम नेता – अरे भाई! उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं और परेशानियों का पता लगाओ। प्रचार तो अच्छे से करना पड़ेगा।
दूसरा नेता – सही कहा आपने। हमारे पास समय भी कम है और समय ख़त्म होने पर प्रचार बंद करना पड़ता है।  
प्रथम नेता – हमारे इलाके में चुनाव तो अगले सप्ताह है, पर आज से ही हमने सब तैयार कर लिया है।
दूसरा नेता – वाह भाई वाह। इस बार चुनाव हम ही जीतेंगे।

  • 6
What are you looking for?