Oss line ka aashaya spashat kijiye

हमारी सभ्यता का एक बड़ा अंश हमें ऐसे संस्कृत आदमियों से ही मिला है जिनकी चेतना पर स्थूल भौतिक कारणों का प्रभाव प्रधान रहा है किंतु उसका कुछ हिस्सा हमें मनीषियों से भी मिला है जिन्होंने तथ्य विशेष को किसी भौतिक प्रेरणा के वशीभूत होकर नहीं, बल्कि उनके अपने अंदर की सहज संस्कृति के ही कारण प्राप्त किया है

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

हमारी सभ्यता को बनाने का श्रेय भी ऐसे ही लोगों को जाता है। इन्होने किसी बाहरी कारण से नहीं अपितु अपने मन के अंदर की भावना से प्रेरित होकर इस तथ्य को एकत्रित किया है। नई-नई बातों की खोज करना ही इनकी आदत है। इनके अंदर के संस्कार ही इनको आगे बढ़ाते हैं।

  • 1
What are you looking for?