Patra Lekhan:
Apne Ghar se vidyalaya aane jaane ke dauraan aapko kuch rasta bhumigat paidal par-path (subway) se paar karna hota hai. Us par path mein asaamaajik tatva aur ferrywale dera daale rehte Hain. Aapko us raaste ka upyog karte samay khatra bana rehta hai. Iss aur dhyan dilate huye apne shetra ke yanadhyaksh ko Patra likhein.

प्रिय मित्र! 
आपका उत्तर इस प्रकार है।

पता-----------------
दिनांक--------------

सेवा में,
थाना अध्यक्ष,
पुलिस थाना,
हरी नगर, 
नई दिल्ली।

विषय— हरी नगर में केंद्रीय विद्यालय के पास भूमिगत पैदल पारपथ में असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण  के सम्बन्ध में पत्र।

महोदय,
 निवेदन इस प्रकार है मैं हरी नगर में ​​​​​रहता हूँ। मेरा विद्यालय मेरे घर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। विद्यालय जाते समय रास्ते में एक भूमिगत पैदल पारपथ से गुजर कर जाना पड़ता है। उस भूमिगत पैदल पार पथ में कुछ असामाजिक तत्वों और फेरी वालों ने डेरा डाल कर रखा है। हर आने-जाने वाले को वे परेशान करते हैं। इससे वहाँ पर असुरक्षा की भावना पैदा होती है। असामाजिक तत्व महिलाओं और बच्चों को भी परेशान करते हैं।

अतः, आपसे अनुरोध है कि भूमिगत पैदल पारपथ में डेरा डाले हुए असामाजिक तत्वों को वहाँ से हटाया जाए और हमें सुरक्षा दी जाए ताकि हम लोग सुगमता से जा सकें। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। 
धन्यवाद सहित,


भवदीय
रमेश कुमार
कक्षा 10
केंद्रीय विद्यालय
 हरी नगर
 

  • 0
first writeadrees,date .addressig,body
  • 0
What are you looking for?