Please answer my question

मित्र

पशु-पक्षियों को पालतू बनाना अथवा पिंजरे में रखना उचित नहीं है। हम इन्हें इसलिए पालते हैं ताकि हमारा मनोरंजन हो तथा हमारा अकेलापन समाप्त हो जाए। इसके लिए हम उन्हें पट्टे से बाँधे रखते हैं या पिंजरे में कैद कर देते हैं। उन्हें अपने मुताबिक भोजन देते हैं। गुस्सा होने पर उन्हें मारते भी हैं। इस तरह हम उन्हें गुलाम बनाकर रखते हैं। हम चाहते हैं कि वो हमारे संकेतों पर चले और हमारे मन मुताबिक कार्य करें। ऐसा करना उचित नहीं है। किसी की भी स्वतंत्रता का हनन करके हम उसे बांधे रखे यह मानवता नहीं है। हमें कोई अधिकार नहीं है कि हम किसी को गुलाम बनाकर रखें।

  • 0
What are you looking for?