Please answer my question

प्रिय मित्र !
ऐसे लेख स्व-रचनात्मक कौशल के अंतर्गत आते हैं इन्हें अपने आप करना चाहिए। हम आपकी  सहायता के लिए अपने विचार दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं- 
स्वयं का स्वयं पर शासन आत्म-अनुशासन है | आत्म-अनुशासन उस ताले की चाबी है जिसे कामयाबी या सफलता कहा जाता है | कुछ तरीके जिससे हमें सीखने को मिलेगा कैसे अनुशासन को अपनी जिंदगी में लाए- 
1 हर दिन का महत्त्व समझना होगा 
2 समय का महत्त्व समझना होगा 
3 महत्वाकांक्षा को बढ़ाना होगा
4 सुबह जल्दी उठाना होगा
5 चैलेंज स्वीकार करने के लिए तैयार रहें 
6 अपने रूटीन पर सख्त रहें
7 अपने विकास पर ध्यान दें 
8 सकारात्मक सोच 
9  गलतियों को स्वीकार करे 
10  खुद पर विश्वास करे 
11 नई चीजे सीखे 
12 स्वयं से प्यार करे 
13  लक्ष्य निर्धारित करे 
14 सभी का सम्मान करे 
15 आत्म जागरूकता पैदा करें।

सादर।

  • 0
What are you looking for?