Please answer the following question from class 10 sanchayan Harihar Kaka

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
 
अशिक्षा' समाज और देश पर सबसे बड़ा कलंक है। अशिक्षा देश के विकास और स्वयं के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। ​​​​​​हरिहर काका शिक्षित होते तो उनकी स्थिति अलग होती। वह पहले ही अपनी जायदाद की कानूनी लिखा-पढ़ी करवा चुके होते। इस तरह कोई भी उनसे जायदाद इस प्रकार से लिखवा नहीं सकता था। कानून की मदद भी ले सकते थे और स्वयं को महंत तथा भाइयों के अत्याचारों से समय रहते बचा लेते।

  • 0
What are you looking for?