Please answer this
Hindi debate on topic
Discipline should be strictly followed in schools yes or no in Hindi ? State the pros and cons.

उत्तर :- 

अनुशासन के महत्व के विषय में हम आपको लिख कर दे रहे हैं । इस आधार पर आप अपने उत्तर को पूरा कर सकते हैं । और अनुशासन आवश्यक नहीं है, इस पर आप स्वयं से लिखने का प्रयत्न करें । अगर आपको उत्तर लिखने में कठिनाई हो रही है, तो आप हमसे पूछ सकते हैं ।


विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत आवश्यक है। विद्यालय का अनुशासन से युक्त वातावरण बच्चों के विकास के लिए परम आवश्यक है। एक विद्यालय का निर्माण इसलिए किया गया है कि यहाँ के अनुशासन युक्त वातावरण में रहकर अपना विकास करे। सोचो यदि विद्यालय नहीं होता तो अनुशासन की कमी सभी बच्चों में होती। विद्यार्थियों में अनुशासनहीनता उन्हें आलसी, कामचोर और कमज़ोर बना देती है। वे अनुशासन में न रहने के कारण अपने उद्दंड हो जाते हैं। इससे उनका विकास धीरे होता है। एक विद्यार्थी के लिए यह उचित नहीं है। अनुशासन में रहकर साधारण से साधारण छात्र भी परिश्रमी, बुद्धिमान और योग्य बन जाता है। समय का मूल्य भी उसे समझ में आता है। क्योंकि अनुशासन में रहकर वह समय पर अपने हर कार्य को करता है। जिसने अपने समय की कद्र की वह कभी परास्त नहीं होता है।

  • 0
What are you looking for?