Please answer this Hindi question.

मित्र!  
हम आपके प्रश्न पर अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं-
 
नदियाँ में बढ़ता प्रदूषण:
 
1- नदी में कपड़े नहीं धोने चाहिए नदी में पालतू पशुओं को नहीं नहलाना चाहिए नदियों को साफ़ रखना चाहिए और इनमें गंदगी नहीं डालनी चाहिए।
2- दिन प्रतिदिन जंगल काटे जा रहे हैं बाढ़ की स्थिति में बहते पानी को रोकना मुश्किल हो जाता है। ये सारा गन्दा पानी नदी में जा कर मिलता है
3- औद्योगिक क्षेत्र, कारखाने, फैक्ट्री इत्यादि से निकलने वाले जहरीले व प्रदूषित पानी से प्रदूषण होता है कारखानों से निकला कचरा नदी में ना डालें।
4- धार्मिक कर्मकांड जैसे भगवान की मूर्तियाँ और फूल मालाओं को नदी में विसर्जित ना करें
5- नदी का उपयोग वाहनों को धोने में ना करें। तेल, पेट्रोल और डीजल से नदी अधिक प्रदूषित होती है।

  • 1
which
 
  • 0
What are you looking for?