Please answer this question.

मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
मेरा आदर्श व्यक्ति - बचपन से ही प्रत्येक बच्चे का कोई न कोई आदर्श होता है जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, बच्चा अपने आदर्श को सामने रखकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करता है मेरे आदर्श व्यक्ति हैं, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस ने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगा दी थी  उन्होंने देश के लिए अपना सब-कुछ दांव पर लगा दिया था वे देशभक्त थे उन्होंने गुलामी से अपने देश को स्वतंत्र करने के लिए आजाद हिंदी फौज की स्थापना की उनके रोम-रोम में देशभक्ति थी मैं भी उनके जैसा देशभक्त बनना चाहता हूँ

  • 2
meri adarya vyakti 
  • -1
Sry
  • 0
Hi Sandipan,
You should find in google.
  • -1
What are you looking for?