Please answer this.

प्रिय मित्र आपका उत्तर इस प्रकार है- (कहानी) कर भला तो हो भला । गांव में मेला देखने वालों की भीड़ लगी थी । सड़क के प्रवेश द्वार के बीचों -बीच एक बड़ा सा पत्थर रखा था । मेला देखने के लिए उत्साहित लोग बिना पत्थर को देखे ही आगे बढ़ रहे थे। पत्थर से टकरा कर बार-बार छोटे और बड़े सभी गिर रहे थे । एक लड़का चुपचाप खड़ा है यह सब देख रहा था। लड़के के मन में विचार आया, क्यों ना मैं इस पत्थर को हटा दूं जिससे आने जाने वाले लोग आसानी से आ जा सकें । लड़के ने यह सोच कर जैसे ही बड़ा सा पत्थर उठाया । उस पत्थर के नीचे से लड़के को एक चिट्ठी मिली । लड़के ने चिट्ठी खोलकर देखा , उस पर सुधीर नामक एक व्यक्ति का पता लिखा था ।वह चिट्ठी एक सुधीर नामक व्यक्ति के लिए थी । चिट्ठी में सुधीर की सरकारी नौकरी लगने की सूचना थी , और सुधीर को 1 दिन बाद अपने पद पर तैनात होना था । लड़के ने चिट्ठी पर दिए गए पते के अनुसार ही वह चिट्ठी सुधीर के पास पहुंचा दी । खुश होकर सुधीर ने लड़के को ₹5000 का पुरस्कार दिया , और धन्यवाद करते हुए कहा अगर तुम सही समय से मुझे यह चिट्ठी नहीं लाकर देते तो मैं सरकारी नौकरी खो देता। आपका मैं आजीवन आभारी रहूंगा । लड़का बहुत गरीब था वह पुरस्कार पाकर सहर्ष अपने घर की ओर चल दिया । शिक्षा- जब हम किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करते है ,तो ऊपर वाला हमारा अपने आप ही भला कर देता है।

  • 0
What are you looking for?