Please answer this ???????

प्रिय छात्र! 

इस तरह के प्रश्न स्व-रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं, अत: प्रश्न आपके द्वारा करने के लिए है। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल भी बढ़ेगा। आप प्रयास कीजिए, अवश्य सफल होंगे। आप अपना उत्तर जांचने के लिए हमें भेज सकते हैं।

 तथापि हम कुछ विवरण लिख कर रहे हैं जो आपको अपना उत्तर लिखने में सहायता करेंगे: - 

456, हुसैनपुर,

दिल्ली।

दिनाँक --------

प्रिय मित्र रघुबीर,

मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारे पत्र को देखकर याद आया कि आने वाली 26 जनवरी को तुम्हारे द्वारा विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लिया जाना है। मित्र मेरी तरफ से तुम्हें 26 जनवरी की ढ़ेरों शुभकामनाएँ। उस दिन तो तुम्हारी तरफ से भी जोरदार तैयारी होगी। मित्र इच्छा तो थी की तुम्हें गले मिलकर बधाई देता और तुम्हारे साथ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाता। परन्तु तुम जानते हो यह सम्भव नहीं हो सकेगा।

मैं यहाँ रहकर भी तुम्हारे मंगल की कामना करता रहूँगा।

तुम्हारा मित्र
जावेद।


सादर l

  • 0
Please answer quickly
  • 1
What are you looking for?