Please answer this

उत्तर– लखनवी अंदाज पाठ में लेखक ने बनावटी व झूठी जीवन शैली की सनक का परिचय दिया है। ऐसी सनक के यह परिणाम हो सकते हैं कि इसमें लोग अपनी झूठी आन बान बचाने के लिए किसी भी हद तक झूठ बोल सकते हैं इससे उन्हें बहुत बार नुकसान भी हो सकता है।
इसका उदाहरण यह है कि जैसे ट्रेन में नवाब साहब ने अपनी शैली बनावटी जिंदगी बता कर, वास्तविकता और सामाजिकता से दूर, तथा लोगों से बात करने में कोई रुचि नहीं और झूठा रईस होने का दिखावा करना यह सब लेखक के मन में नवाब साहब के लिए एक सोच पैदा कर देता है।
 

  • 0
What are you looking for?