please answer tomorrow is my exam !!
describe about the writer's journey to 'GANTOK' .(5 marks)

मित्र हम आपको उत्तर लिखकर दे रहे हैं।
​लेखिका गंतोक के सौंदर्य को करीब से देखने के लिए वहाँ घूमने आई थी। उसे गंतोक के प्राकृतिक सौंदर्य ने अपनी ओर आकर्षित किया। परंतु जब उसने गंतोक के जनजीवन को नज़दीक से देखा और जाना तो पाया कि लोगों का जीवन कितना संघर्षमय है। वहाँ के लोग तथा बच्चे रोज़ अपनी जान को खतरे में डालकर अपना जीवन-यापन करते हैं। स्त्रियाँ पेट पालने के लिए संकरी खतरनाक सड़कों पर​ मजदूरी करती हैं। गंतोक के बॉर्डर पर कड़कड़ाती सर्दी में भी फौजी हमारे देश की रक्षा के लिए सदैव तैनात रहते हैं। उसने इस यात्रा में गंतोक के हर पहलू को करीब से जाना तथा समझा। ​इस प्रकार लेखिका के लिए यह यात्रा एक खोज यात्रा थी।

  • 7
What are you looking for?