Please draw mind map for 'Dukh Ka adhikar'

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
दुख का अधिकार कहानी यशपाल द्वारा लिखी गई है । इस कहानी के माध्यम से लेखक यह बताना चाहता है कि दुख सबके लिए एक समान होता है । वह अमीर-गरीब और ऊँच-नीच के भेद भाव को नहीं मानता है , उसकी अनुभूति सभी के लिए समान रूप से होती है । इसमें कोई दोमत नहीं है कि दुख के क्षण का सामना करने के लिए कोई तैयार नहीं रहता , दुख सभी को तोड़ कर रख देता है , परंतु हमारे देश में ऐसे भी लोग रहते हैं जिन्हें दुख का मातम मनाने का भी अधिकार नहीं दिया जाता है । इस कहानी में लेखक ने इसी बात की पुष्टि पूरी गहराई से की है । यह कहानी यशपाल की महत्वपूर्ण रचनाओं में से एक है ।

आभार ।

  • -1
Find the answer

  • -3
What are you looking for?