please expert answer the 2nd part of this question
उत्तर
आपकी _(3(1))_ क्वेरी का समाधान नीचे दिए गया है:
प्रिय विद्यार्थी
आपने किसी विशेष विषय का उल्लेख नहीं किया है, इसलिए हम आपको संवाद लेखन का उदाहरण दे रहे हैं
'दूरदर्शन' पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का बच्चों पर बढ़ता प्रभाव" विषय पर अध्याप और विद्यार्थी के बीच बीच अप्सि संवाद।
अध्यापिका- बच्चों! आज हम एक विषय पर कक्षा में चर्चा करेंगे।
विषय है- दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का बच्चों पर प्रभाव। आप सब अपने विचार रखेंगे।
तपन तुम कहो। इस विषय पर तुम्हारे क्या विचार हैं?
तपन- मेम! दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। हमें पता नहीं होता है कि अमुक वस्तु कैसी है परन्तु जब विज्ञापन देख लेते हैं, तो खरीदने के लिए विवश हो जाते हैं।
अध्यापिका- बहुत अच्छे तपन! कोई और कुछ कहना चाहेगा। सुरेश तुम बताओ।
सुरेश- अध्यापिका महोदय! हम भी केवल विज्ञापन देख कर ही वस्तु खरीदते हैं। जितना अधिक विज्ञापन होगा, उतनी अधिक वस्तु की बिक्री होगी।
अध्यापिका – बच्चों! लेकिन यह गलत बात है। कोई भी वस्तु विज्ञापन देख कर नहीं लेनी चाहिए। हमें वस्तु को देख-परख कर खरीदना चाहिए।
शेष प्रश्नों के लिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि त्वरित सहायता के लिए उन्हें अलग थ्रेड में पोस्ट करें ।