Please explain sakarmak kriya and akarmak kriya in simple words with some examples and their explanation.
For class 6 please make it as simple as you can because I can't get hard words in hindi

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
सकर्मक क्रिया - जिस क्रिया के साथ कर्म होता है , उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं । 
उदाहरण - बालक पुस्तक पढ़ता है । 
इस वाक्य में पुस्तक कर्म है , जिसे पढ़ने की क्रिया हो रही है । अतः यह सकर्मक क्रिया का उदाहरण है । 

अकर्मक क्रिया - जिस क्रिया के साथ कर्म नहीं होता है , उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं । 
उदाहरण - बच्चा रो रहा है । 
इस वाक्य में कोई कर्म नहीं है । इसीलिए यह अकर्मक क्रिया का उदाहरण है । 

क्रिया के भेदों के विषय में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?